ग्रेगोरी केलेंडर के अनुसार 11 जनवरी वर्ष का 11 वाँ दिन है. वर्तमान चल रहे साल में अब 354 दिन ( लिप वर्ष में 355 दिन ) शेष रहे है
11 जनवरी का भारतीय इतिहास
2010 -दिल्ली उच्च न्यायालय की तीन जजों की पीठ ने फ़ैसला लिया कि भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के दफ़्तर के लिए भी सूचना का अधिकार (आरटीआई) क़ानून के तहत सूचना देना अनिवार्य है.
2010 -भारत ने उड़ीसा के बालासोर में हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ‘अस्त्र’ के दो सफल परीक्षण किए थे. इस मिसाइल को भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया था.
2009 – आईटी कम्पनी सत्यम को बचाने के लिए सरकार ने तीन नामित सदस्यों की नियुक्ति की थी.
2009 – अचंता शरत कमल ने 70वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में पुरुष एकल वर्ग का ख़िताब जीता था.
2008 -कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने दूसरे राज्य पुनर्गठन आयोग के गठन की रूपरेखा तैयार की थी.
2005 – रिलायंस ने बी.एस.एन.एल. को 84 करोड़ रुपये चुकाए थे.
2002 – ट्राई ने बी.एस.एन.एल. को एस.टी.डी. दरों में कमी की मंजूरी प्रदान की थी.
2004 – अहमदाबाद में हुए बलात्कार कांड का आरोपी दिल्ली के नर्सिंग होम से गिरफ़्तार किया गया था.
1999 – शहरी भूमि सीमा क़ानून निरस्त किया गया था.
1955 – भारत में अख़बारी काग़ज़ का उत्पादन प्रारम्भ हुआ था.
1613 – जहाँगीर ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को सूरत में कारख़ाना लगाने की अनुमति दी थी.
11 जनवरी को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति
भारतीय राजनेता शिबु सोरेन का जन्म सन 1944 में हुआ था.
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का जन्म सन 1973 में हुआ था.
भारत के प्रसिद्ध कवियों में से एक श्रीधर पाठक का जन्म सन 1860 में हुआ था.
प्रसिद्ध अमरीकी दार्शनिक तथा मनोवैज्ञानिक विलियम जेम्स का जन्म सन 1842 में हुआ था.
11 जनवरी को हुए निधन
स्वतंत्र भारत के तीसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का निधन सन 1966 को हुआ था.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अजय घोष का निधन सन 1962 को हुआ था.
शेरपा तेनज़िंग के साथ माउन्ट एवरेस्ट के प्रथम आरोहनकर्ता सर एडमंड हिलेरी का निधन सन 2008 को हुआ था.
ध्रुपद-धमार शैली के गायकराम चतुर मल्लिक का निधन सन 1990 को हुआ था.
हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार दूधनाथ सिंह का निधन सन 2018 को हुआ था.
11 जनवरी का विश्व का इतिहास
2010 – भारत ने बांग्लादेश के साथ पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये थे. जिसमें उसे विकास संबंधी परियोजनाओं के लिए एक अरब डॉलर ऋण देने का वादा शामिल था. इनमें आतंकवाद निरोधी सहयोग को बढ़ाने के लिए तीन सुरक्षा समझौते शामिल थे.
2008 – संघर्ष विराम बहाल करने की लिट्टे की अपील को श्रीलंकाई सरकार ने ठुकरा दिया था.
2006 – ओलकलाहोमा राज्य के जंगलों में लगी आग को अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश ने संघीय आपदा की घोषणा की थी.
2005 – यूक्रेन में दोबारा हुए राष्ट्रपति चुनाव में पश्चिम समर्थक विपक्षी उम्मीदवार विक्टर युश्चेंको विजेता घोषित हुए थे.
2001 – भारत और इंडोनेशिया के मध्य पहली बार रक्षा समझौता हुआ था.
1998 – लुईस फ़्रेचेट (कनाडा) सं.रा. संघ की उपमहासचिव नियुक्त हुई थी.
1973 – बांग्लादेश को पूर्वी जर्मनी ने मान्यता प्रदान की थी.
1970 – अलग हुआ बियाफ्रा राज्य नाईजीरियाई सरकार के हमले को नहीं झेल पाया और आत्म समर्पण कर दिया था.
1962 – हिमस्खलन से पेरुवियन एंडेस गाँव में तीन हज़ार मौतें हुई थी.
1943 – ब्रिटेन और अमेरिका ने चीनी क्षेत्र में अपना दावा वापस ले लिया था.
1942 – द्वितीय विश्वयुद्ध में जापान ने कुआलालंपुर पर अधिकार किया था.
1866 – आस्ट्रेलिया जाते समय लंदन नामक जहाज़ में हुई दुर्घटना में 231 व्यक्ति डूब गये थे.
1753 – स्पेन नरेश जोकिन मुरात ने नेपोलियन बोनापार्ट का साथ छोड़ दिया था.
1681 – ब्रैडेनबर्ग और फ़्राँस के बीच रक्षा गठबंधन हुआ था.
1569 – इंग्लैण्ड में पहली लाटरी का शुभारम्भ हुआ था.