24 नवम्बर का दिन साल का 328 वां दिन होता है ( लिप वर्ष में 329 वाँ दिन ) . इस वर्तमान साल में अब 37 दिन शेष रहे है . मित्रो आइये जानते है 24 नवम्बर के इतिहास कि प्रमुख घटनाये —

24 नवम्बर को जन्मे महान व्यक्ति
- भारत के स्वन्त्रता सेनानी और राजनेता छोटूराम का जन्म 1881 में हुआ था .
- राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री और प्रसिद्ध राजनेता हीरालाल शास्त्री का जन्म 1899 को हुआ था .
- बिहार मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश के पुर्व राज्यपाल मोहमद शफी कुरैशी का जन्म 1929 को हुआ था .
- असम कि प्रमुख मुस्लिम नेताओ में से एक सैयदा अनवरा तैमुर का जन्म 1936 को हुआ था ये असम कि मुख्यमंत्री भी रही थी .
- इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान इयान बोथम का जन्म 1955 में हुआ था अब ये इंग्लिश भाषा में कमेंटेटर है .
- प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर का जन्म 1944 में हुआ था .
- हिंदुस्तान के पहले डिप्टी कमिश्नर कवासाजी जमाशेदजी पेटिगरा का जन्म सन 1877 में हुआ था .
वे व्यक्ति जिनका 24 नवम्बर को निधन हुआ
- सिक्खों के नोवें गुरु – गुरु तेग बहादूर का जन्म का निधन 1675 में हुआ था
- हिंदी फिल्मो कि मशहूर कॉमेडियन उमा देवी खत्री का निधन 2003 में हुआ था
24 नवम्बर के इतिहास कि प्रमुख घटनाये इस प्रकार है —
- 2008 में मालेगांव बम ब्लास्ट के मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ऐटीएस द्वारा अश्लील सीडी दिखाने का आरोप लगाया था .
- पाकिस्थान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आठ वर्षो के निर्वासन के बाद 2007 में स्वदेश पहुंचे .
- पाकिस्थान और चीन ने एक मुक्त व्यापार क्षेत्र संधि पर 2006 में हस्ताक्षर किये तथा अवाक्स बनाने पर भी सहमती हुई .
- 2001 में नेपाल राष्ट्र में माओवादियों ने सेना और पुलिस के 38 जवान मार डाले .
- एथेंस में सम्पन्न विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 1999 में भारत कि कुंजुरानी देवी ने रजत पदक जीता .
- ऐमाइल लाहोद ने 1998 में लेबनान के राष्ट्रपति कि शपथ ली .
- 1992 में चीन का घरेलू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमे 141 जाने गयी थी .