ग्रेगोरी केलेंडर 8 जनवरी वर्ष का 8वाँ दिन है और वर्तमान साल में अब 357 ( लीप वर्ष में 358 दिन शेष रहे है
8 जनवरी का भारतीय इतिहास
- 2009 – पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत ने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की.
- 2008 – तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 6ठे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया.
- 2008 – केन्द्र सरकार ने अरुण रामनाथन को वित्तीय क्षेत्र का सचिव नियुक्त किया.
- 1026- सुल्तान महमूद ग़ज़नवी ने सोमनाथ मंदिर को लूट कर उसे नष्ट कर दिया था.
8 जनवरी को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति
- उत्तर कोरिया के तीसरे सर्वोच्च नेता किम जोंग उन का जन्म सन 1984 में हुआ था.।
- भारतीय संगीतकार हैरिस जयराज का जन्म सन 1975 में हुआ था.
- प्रसिद्ध ब्रितानी भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग का जन्म सन 1942 में हुआ था.
- भारतीय फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री नन्दा का जन्म सन 1938 में हुआ था. – ।
- भारतीय अभिनेता सईद जाफ़री का जन्म सन 1929 में हुआ था.
- भारतीय ओडिसी नृत्यांगना केलुचरण महापात्र का जन्म सन 1926 में हुआ था.
- साहित्यकार मोहन राकेश का जन्म सन 1925 में हुआ था.
- उपन्यासकार आशापूर्णा देवी का जन्म सन 1909 में हुआ था.
- प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री नाडिया का जन्म सन 1908 में हुआ था.
- हिन्दी साहित्यकार रामचन्द्र वर्मा का जन्म सन 1890 में हुआ था.
8 जनवरी को हुए निधन
- पहली भारतीय महिला पायलट सुषमा मुखोपाध्याय का निधन सन 1984 में हुआ था.
- भारत सेवाश्रम संघ के स्वामी प्रणवानंदा महाराज का निधन सन 1941 में हुआ था.
- केशव चन्द्र सेन का निधन सन 1884 में हुआ था. ये एक प्रसिद्ध धार्मिक व सामाजिक सुधारक थे. जो ‘ब्रह्म समाज’ के संस्थापकों में से एक थे।
8 जनवरी से जुडा विश्व का इतिहास
- 2003 – श्रीलंका सरकार और लिट्टे के बीच नकोर्न पथोम (थाइलैंड) में वार्ता शुरू हुई थी.
- 2001 – घाना में जैसी रालिंग्स का दो दशक पुराना शासन समाप्त हुआ था. और जॉन कुफारे राष्ट्रपति बने थे.
- 2001 – भारत-वियतनाम ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये थे.
- 2001 – आइवरी कोस्ट में विद्रोह विफल कर दिया गया था.
- 2001 – भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी वियतनाम व इंडोनेशिया की सात दिवसीय यात्रा पर वियतनाम पहुँचे थे.
- 1929 – नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेलीफाेन संपर्क स्थापित किया गया था.
- 1952 – जॉर्डन ने संविधान स्वीकार किया था.
- 1800 – आस्ट्रिया ने फ्रांस को दूसरी बार हराया था.
- 1790 – अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन ने पहली बार देश को सम्बोधित किया था.