DD Free Dish भारत सरकार द्वारा संचालित एक Free DTH Service हैं जिसको फ़िलहाल Parsar Bharati मैनेज करता है, DD Free Dish की शुरुआत तो दिसम्बर 2004 में ही हो गयी थी परन्तु इसको हिंदुस्तानी लोगो का सहयोग मिलना 2016 के बाद अधिक हुआ जिसके बाद इस पर बढ़िया से बढ़िया चैनल मौजूद है परन्तु कुछ समय के लिए Zee अनमोल, Star उत्सव जैसे DD Free Dish पर फेमस हो चुके चैनल यहाँ से पलायन कर चुके थे परन्तु फ़िलहाल कम होती TRP के चलते वापिस आ गए है।
DD Free Dish के ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में कुछ ग्राहक अपनी समस्याओ के समाधान के लिए DD Free Dish के कस्टमर केयर नंबर की तलाश करते है इसी तलाश को आज माँ भारती पूरा कर रही है।
DD Free Dish Official Customer Care Number
मैंने आपको पहले ही बता दिया है की DD Free Dish को फ़िलहाल Parsar Bharati मैनेज कर रही है इसलिए जब भी आपको कोई प्रॉब्लम हो आप प्रसार भारती के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर सकते है जिसके डिटेल्स ये है –
- DD Free Dish Toll Free Number:- 1800-111-112
- DD Free Dish Customer Service Number:- 088-8888-8888
- DD Free DTH Customer Care Number:- 011-2338-5314
- DD Free DTH Customer Care Number:- 011-2338-3348
DD Free Dish Email-id
अगर आप चाहते है की DD Free Dish को अपनी शिकायत या सुझाव कॉल पर न देकर ईमेल पर देना ठीक रहेगा तो आप निम्न ईमेल पर मेल कर सकते है।
- yksharmat@prasarbharati.org.in
DD Free Dish Main Office Address
अगर आप अपनी शिकायते व सुझाव DD Free Dish को डाक के माध्यम से पहुंचाना चाहते है तो निम्न पत्ते पर भेज सकते है –
Copernicus Marg,
Mandi House, State: Delhi, India.
Pin Code – 110001
इसके अलावा आप कमेंट या कांटेक्ट बॉक्स में हमें भी लिख सकते है आपके सभी सुझाव और शिकायतों को एकत्रित करके हम भी DD Free Dish तक पहुंचा देंगे।